Regional

विधायक जगत माझी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, डीलरों और पंचायत सचिवों को दिए सख्त निर्देश*   *खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता पर जोर* 

 

 

चाईबासा/आनंदपुर: क्षेत्रीय विकास योजनाओं की प्रगति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विधायक जगत माझी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने जन वितरण प्रणाली के डीलरों और पंचायत सचिवों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

 

विधायक माझी ने जन वितरण प्रणाली के डीलरों को निर्देशित किया कि वे तय समय सीमा के भीतर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आनंदपुर क्षेत्र पिछड़ा इलाका है और यहां बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंद लोग रहते हैं। ऐसे में खाद्यान्न वितरण में देरी होने से आम जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डीलरों से उन्होंने वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध रखने की अपील की।

 

बैठक में विधायक ने पंचायत सचिवों से विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली, विशेष रूप से अबुआ आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि योजना के तहत लाभुकों के चयन और कार्यान्वयन में किसी प्रकार का पक्षपात या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि वे निष्पक्षता के साथ कार्य करें और हर पात्र लाभुक को योजना का लाभ दिलाएं।

 

इस अवसर पर अंचल निरीक्षक रविंद्र शुक्ला, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबिरयूस तिर्की, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, आशीष गंताइत सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। सभी ने विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हुए क्षेत्र के विकास में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।

 

विधायक ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को समय पर पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Related Posts