Crime

शिवशक्ति नगर में दिनदहाड़े चोरी, 30 हजार नकद और सोने के आभूषण ले उड़े चोर

शिवशक्ति नगर में दिनदहाड़े चोरी, 30 हजार नकद और सोने के आभूषण ले उड़े चोर

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर स्थित शिवशक्ति नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और सोने के आभूषण चुरा लिए।

 

पीड़ित पिंटू मंडल ने बताया कि वे सुंदरनगर से बिस्टुपुर डीएवी पब्लिक स्कूल तक बच्चों को ले जाने के लिए स्कूल वैन चलाते हैं। घटना के वक्त उनकी पत्नी रिंकू मंडल घर पर अकेली थी। सुबह करीब 10:30 बजे वह घर का ताला लगाकर मार्केटिंग के लिए हल्दीपोखर बाजार गई थीं। लगभग एक घंटे बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

 

घर के भीतर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से 30 हजार रुपये नकद, सोने का लॉकेट और अंगूठी गायब हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कोवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पिंटू मंडल ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए चोरी में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Posts