Regional

पूर्वी विधानसभा की समस्याओं पर विधायक पूर्णिमा साहू ने डीसी को सौंपा पांच सूत्रीय मांगपत्र, जल्द समाधान की अपील

 

 

जमशेदपुर। पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर उन्हें पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। विधायक ने बिरसानगर पीएम आवास योजना के अधूरे निर्माण, मोहरदा जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति, सिदगोड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के उपयोग में देरी, सार्वजनिक टॉयलेट व सामुदायिक भवनों की बदहाल स्थिति और एनआईसी पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि बिरसानगर में न अप्रोच रोड है, न बिजली-पानी की व्यवस्था, जिससे लाभुकों को भारी परेशानी है। मोहरदा जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव भी स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। प्रोफेशनल कॉलेज भवन 2019 में बनकर तैयार है, लेकिन हस्तांतरण के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। सार्वजनिक शौचालयों व सामुदायिक भवनों में बिजली-पानी की कमी से लोग परेशान हैं। एनआईसी पोर्टल में फ़िल्टर ऑप्शन हटने से प्रमाण पत्र निस्तारण बाधित हो रहा है। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद थे।

Related Posts