Crime

रांची में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पत्थर से मारकर मौसा की हत्या कर दी आरोपी गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* जिले के इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव निवासी उत्तम मलार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार, उत्तम मलार की हत्या उसके साढू के पुत्र दीपक मलार ने की थी। पुलिस ने मंगलवार को पिस्कानगड़ी थाना क्षेत्र के डोमटोली निवासी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

घटना 27 जून की रात लगभग साढ़े सात बजे की है। मामूली विवाद के बाद दीपक ने उत्तम के सिर पर सिलवट से वार कर हत्या कर दी और चुपचाप फरार हो गया। हत्या के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की और गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर का सिलवट और एक टूटा मोबाइल जब्त किया है। पूछताछ में दीपक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। छापेमारी टीम में डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी मनीष कुमार, उत्तम कुमार उपाध्याय, देव प्रताप प्रधान, सुमित कुमार, विवेक कुमार दूबे, सुनील मुर्मू, किरण बारला समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

*मोबाइल नहीं देने को लेकर दोनों के बीच हुई थी बहस*

 

एसएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटनावाली रात उत्तम मलार नशे की हालत में था और उसने अपने परिवार और बच्चों को मारपीट कर घर से भगा दिया था। इसी दौरान दीपक मलार अपना मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए मौसा उत्तम मलार के घर आया था। जब वह मोबाइल लेने पहुंचा, तो उत्तम उससे मोबाइल छीनने लगा। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई जो मारपीट में बदल गई। गुस्से में दीपक ने घर के बाहर रखे पत्थर के सिलवट से उत्तम के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर बेड़ो सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Posts