रांची नेत्रहीन नाबालिग से हैवानियत, पिता और भाईयों ने किया दुष्कर्म, मां बनी रही मूकदर्शक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी रांची में रिश्तों को शर्मसार और हैवानियत की हद पार करने वाला एक मामला सामने आया है। बरियातू इलाके में रिश्तों को तार-तार कर पिता और दो भाईयों ने नाबालिग नेत्रहीन के साथ तीन सालों तक दुष्कर्म किया। शर्म की बात ये है कि इस दौरान मां ने भी बेटी की जगह पति और बेटों का साथ दिया और बेटी का गर्भपात कराया।
जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस तुरंत एक्शन में आई और पिता के साथ एक भाई और मां को अरेस्ट किया। दूसरा भाई राज्य के बाहर है, और वो फरार हो गया है। पुलिस इसको भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई में लग गई है। इस घिनौनी मामले में नाबालिग का साथ उसके पड़ोस के एक व्यक्ति ने दी। नाबालिग ने तीन वर्षो तक कैसे उसके साथ दुष्कर्म हुआ और मां मूकदर्शक बनी रही ये बातें उसने अपनी पड़ोसी को बताई तब जाकर मामला सामने आया।
मामले की शिकायत मिलने के बाद बरियातू पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई। रांची के SSP ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि नाबालिग का गर्भपात कराया गया था, जिसमें उसकी मां की संलिप्तता थी। पुलिस ने पीड़िता के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा भाई, जो राज्य से बाहर है उसकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।