Crime

गिरिडीह में कार-ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। हादसा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दामोदरडीह के पास हुआ, जहां एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान छोटू तुरी (50 वर्ष), राजन तुरी (25 वर्ष) और लीलो तुरी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। इस हादसे में संगीता देवी और रानी देवी घायल हो गई हैं, जिनका इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के तीन टायर फट गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। परिवार में एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Posts