कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा नहीं, मंत्रालय ने अफवाहों को किया खारिज

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली। हाल के दिनों में देशभर में हार्ट अटैक से अचानक मौत के मामलों में वृद्धि को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इनमें एक बड़ा सवाल यह भी था कि कहीं इन मौतों का संबंध कोविड-19 वैक्सीन से तो नहीं है। इन आशंकाओं को दूर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 टीकाकरण और युवाओं की अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया है।
मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के अलग-अलग अध्ययनों का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। इन अध्ययनों में सामने आया है कि वैक्सीनेशन से हार्ट अटैक या अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ता। मंत्रालय का यह बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा कोविड वैक्सीन को लेकर उठाए गए सवालों के बाद आया है।
बयान में कहा गया कि देशभर में कई एजेंसियों ने अचानक मौतों के मामलों की जांच की है और इनमें कोविड टीकाकरण से कोई सीधा लिंक नहीं मिला। मंत्रालय ने यह भी बताया कि अचानक हार्ट अटैक से मौत के पीछे कई अन्य कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे आनुवंशिक कारक, जीवनशैली, पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं और कोविड संक्रमण के बाद की जटिलताएं।
ICMR और NCDC के मुताबिक भारत में कोविड-19 वैक्सीन से गंभीर दुष्प्रभाव के मामले अत्यंत दुर्लभ हैं और लोगों को टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति में नहीं पड़ना चाहिए। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी तरह सुरक्षित टीकों के प्रति भरोसा बनाए रखें।