चालीस वर्षों की निष्कलंक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए डोबरो देवगम समाहरणालय में आयोजित समारोह में अधिकारियों व कर्मियों ने दी विदाई

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय के विधि शाखा में कार्यालय अधीक्षक सह पेशकार के पद पर कार्यरत डोबरो देवगम ने अपने चालीस वर्षों की बेदाग और समर्पित सेवा पूरी करने के उपरांत जून माह में सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
सम्मान समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार वीणा, अपर उपायुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, स्थापना समाहर्ता, अन्य वरीय तथा कनीय पदाधिकारीगण और समाहरणालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्री देवगम की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डोबरो देवगम ने अपने दीर्घकालीन कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके अनुभव और कार्यशैली से समाहरणालय को हमेशा मार्गदर्शन मिला है।
गौरतलब है कि विभाग की ओर से सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी श्री देवगम को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे विनम्रतापूर्वक अस्वीकार करते हुए नियत समय पर सेवानिवृत्ति को ही प्राथमिकता दी।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानपूर्ण जीवन की शुभकामनाएं दीं और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।