हाता चौक पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, कोयला लदा ट्रक चालक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता चौक पर मंगलवार को दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, बंगाल से कोयला लदा एक ट्रक तेज रफ्तार में चाईबासा की ओर जा रहा था। उसी दौरान धनबाद से रासायनिक खाद लेकर क्योंझर जा रहा ट्रक हाता चौक पहुंचा, जहां दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि रासायनिक खाद लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कोयला लदा ट्रक का चालक टक्कर के बाद वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चाईबासा रोड पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया। पोटका पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रासायनिक खाद लदे ट्रक के चालक महादेव प्रजापति ने बताया कि वह अपनी निर्धारित रफ्तार में ट्रक चला रहा था। उसी समय बंगाल की ओर से आ रहा कोयला लदा ट्रक तेज गति में था। उसने ब्रेक भी लगाया, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रक रगड़ता हुआ आकर उनके वाहन में भिड़ गया।
गौरतलब है कि हाता चौक पर एक माह पहले भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। लगातार हो रही ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाता चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।