टीएसपीसी के जोनल कमांडर अनीश अंसारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
हज़ारीबाग। केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 12 बजे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अनीश अंसारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई।
बुधवार सुबह जब स्थानीय लोग उधर से गुजर रहे थे, तो उन्होंने युवक का शव देखा। मृतक के सीने में कई गोलियां लगी हुई थीं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान करने तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पर पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।