Regional

बालिगुमा पावर ग्रिड से कुंवरबस्ती सब स्टेशन नहीं जुड़ने पर विकास सिंह ने जताई नाराजगी, स्मार्ट मीटर पर भी उठाए सवाल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने बिष्टुपुर स्थित बिजली विभाग के जीएम सह मुख्य अभियंता अजीत कुमार से मिलकर मानगो क्षेत्र की बिजली समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बालिगुमा पावर ग्रिड का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक कुंवरबस्ती सब स्टेशन को सीधे उससे नहीं जोड़ा गया। सोमवार को गम्हरिया ग्रिड से बिजली बाधित रहने के कारण कुंवरबस्ती सब स्टेशन तीन घंटे तक बंद रहा, जिससे हजारों उपभोक्ताओं और पानी आपूर्ति पर असर पड़ा। सिंह ने बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 15 के सब स्टेशन से अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति की जाती है, जबकि उसका लोड पहले से 16 मेगावाट है, अधिक लोड देने पर तार ब्लास्ट होने की आशंका है। उन्होंने बिना लैब टेस्ट के बेनटेक कंपनी के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे लोगों को ज्यादा बिल आ रहा है और उपभोक्ताओं का भरोसा टूट रहा है। उन्होंने मुख्य अभियंता से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।

Related Posts