Regional

उपायुक्त ने जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ,टीनप्लेट मैदान में दो दिवसीय टूर्नामेंट का किया जा रहा आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा टीनप्लेट मैदान, गोलमुरी में बुधवार को जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों की अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत उपायुक्त द्वारा गुब्बारे उड़ाकर एवं फुटबॉल को किक मारकर की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एपीओ व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।

उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा कि सुब्रतो कप एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है । उन्होने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सच्ची जीत टीम भावना, अनुशासन और समर्पण में होती है

Related Posts