झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की चाईबासा में बैठक, महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई बंद करने पर जताई नाराजगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की एक अहम बैठक बुधवार को जुबली तालाब प्रांगण में जिला अध्यक्ष करन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में कराईकेला एवं चाईबासा में आयोजित केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक जयराम महतो की जनसभाओं की समीक्षा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जुलाई को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई बंद किए जाने का विरोध किया गया है। करन महतो ने कहा कि इस फैसले से लाखों छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि जब तक प्लस टू स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं, तब तक महाविद्यालयों में ही इंटर की पढ़ाई जारी रखी जाए।
इसके साथ ही, पार्टी ने एक अन्य ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा, जिसमें सोनुआ बाजार में एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक द्वारा कोकुंव गांव, सोनुवा की मादुई चक्की की कुचलकर हुई मृत्यु पर पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। पार्टी ने प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी यातायात प्रबंधन और पुलिस सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए जाएं। चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी सड़क से लेकर संबंधित कार्यालयों तक घेराव करेगी।
इस मौके पर अधिवक्ता महेंद्र जामुदा, अधिवक्ता संजय देवगन, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल हेम्ब्रोम, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार महतो, उपाध्यक्ष संजय कुंकल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष डेबिट सिंह कलुन्डिया, आंदोलनकारी रमेश बलमुचु (पूर्व बैंक अधिकारी), प्रसन जीत बिरूली, मोहन सिंह बुड़ीउली, रमेश कुमार सामड, शुरू बानरा, नीतिमा कुई, जय देवगम, श्याम कारवां, उल्लास नाग, सोनू कुमार, सुरेंद्रनाथ सुंडी, गणेश महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।