लायंस क्लब लावण्या ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश रूंगटा स्कूल परिसर में लगाए गए 25 पौधे, चिकित्सक दिवस और सीए दिवस पर हुआ सम्मान समारोह

चाईबासा: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब “लावण्या” द्वारा “वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मारवाड़ी मध्य विद्यालय (रूंगटा स्कूल), चाईबासा के प्रांगण में संपन्न हुआ, जहां क्लब की सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और परिसर में कुल 25 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन आरती मोदी ने कहा कि, “पौधारोपण सिर्फ एक प्रतीकात्मक गतिविधि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की नींव है।” उन्होंने समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के उपलक्ष्य में क्लब की सदस्य सीए प्रीति दोदराजका और डॉ. पी.के. डे को सम्मानित भी किया गया। क्लब की सचिव लायन वरिषा दोदराजका ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकारों के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष लायन ज्योति रूंगटा, लायन मनीषा पिरोजीवाला, लायन खुशी मोदी, लायन रवीना शारदा, लायन खुशबू अग्रवाल, लायन शालिनी शराफ, लायन रश्मि मुंधड़ा एवं लायन खुशबू चिरानिया भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सतत प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।