Regional

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने नयागांव में निर्माणाधीन शिव मंदिर का किया निरीक्षण 5 से 7 जुलाई तक भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम, सावन की शुरुआत पर भक्तों में उत्साह

 

चाईबासा/मझगांव: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने अपने विधानसभा क्षेत्र मझगांव के दौरे के दौरान बुधवार को नयागांव पहुंचकर निर्माणाधीन शिव मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर समिति के विशेष आमंत्रण पर पहुंचे श्री गागराई ने मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मौके पर उन्होंने आगामी 5, 6 और 7 जुलाई को आयोजित होने वाले मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत हर्ष की बात है कि सावन माह की शुरुआत में भोलेनाथ के मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है। भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे, यही हमारी कामना है।”

उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था, सद्भाव और संस्कृति की भावना को मजबूती मिलती है। पूर्व मंत्री ने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर श्री गागराई के साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगी भी उपस्थित थे। मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की भी बात कही।

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तों और ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। मंदिर समिति इसे भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनाने की तैयारियों में जुटी है।

Related Posts