Regional

ग्राम प्रशासन में पारदर्शिता की पहल: पांच नए मुण्डाओं की नियुक्ति, शर्तों का उल्लंघन करने पर बर्खास्तगी तय

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में ग्राम स्तर की प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार ने पांच ग्राम मुण्डाओं की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है। यह नियुक्तियां संबंधित ग्रामसभाओं के चयन और अंचल अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर की गई हैं। नियुक्त मुण्डाओं में गोइलकेरा अंचल के मौजा सोंवा से गुलिया बाहन्दा, जगन्नाथपुर अंचल के मौजा रेंगाड़बेड़ा से सोबन चातर, मंझगांव अंचल के मौजा बेताजोरी से नरायण चातर, बंदगांव अंचल के मौजा कुन्द्रुगुटू से सनिका पुरती और मौजा खण्डा से जुरा हेमरोम शामिल हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नियुक्त व्यक्ति तभी तक पद पर बने रहेंगे, जब तक वे रैयतों के हित में कार्य करेंगे, उन्हें अनावश्यक तकलीफ नहीं पहुँचाएंगे, उनका चाल-चलन दोषमुक्त रहेगा और वे अपने मौजा में निवासरत रहेंगे। साथ ही हुकूकनामा की शर्तों का उल्लंघन, मालगुजारी की वार्षिक किस्त का भुगतान न करना, कर्तव्य में अयोग्यता, गांव की घटनाओं की सूचना पुलिस को नहीं देना अथवा प्रशासनिक सहयोग नहीं देना, इन सभी स्थितियों में उनकी बर्खास्तगी तय होगी। शिकायत के लिए उपायुक्त न्यायालय को अधिकृत किया गया है। इस आदेश से ग्राम प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

Related Posts