Crime

पूर्व चौकीदार ने भोगल इंजीनियरिंग कंपनी में की चोरी, रंगेहाथ पकड़ाकर गया जेल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित भोगल इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी करते हुए कंपनी के पूर्व चौकीदार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान नाथु तियू के रूप में हुई है, जिसे कंपनी मालिक लखबीर सिंह भोगल ने खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बताया गया कि नाथु तियू कंपनी में चौकीदार के पद पर कार्यरत था, लेकिन 25 अप्रैल को उसे काम से हटा दिया गया था। कंपनी वर्ष 2022 से ही बंद है। इसके बावजूद बीते 2 जून को दिन के तीन बजे कंपनी मालिक ने देखा कि नाथु तियू कंपनी के अंदर से सामान चुरा कर अपनी स्कूटी में लादने की कोशिश कर रहा था। मालिक ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और तुरंत सुंदरनगर थाना को सूचना दी।

 

कंपनी मालिक लखबीर सिंह भोगल का कहना है कि जब नाथु तियू काम पर था, तब भी कंपनी में चोरी की घटनाएं होती थीं। पूछने पर वह हमेशा अनभिज्ञता जताता था। आशंका है कि नाथु किसी गिरोह के लिए काम करता है और कंपनी से चोरी कर माल समय पर खपा देता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Posts