Crime

आदित्यपुर में ड्रग पेडलर तैयब अंसारी गिरफ्तार, 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को ड्रग पेडलर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी तैयब अंसारी को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार तैयब अंसारी अपने घर से ही बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का अवैध व्यापार कर रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर विशेष दल का गठन कर उसके घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने तैयब अंसारी को 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र में 95 प्रतिशत से भी अधिक ब्राउन शुगर के कारोबार को खत्म कर दिया गया है, हालांकि कुछ लोग अब भी चोरी-छिपे इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है और अगर कोई व्यक्ति इस अवैध व्यापार को संरक्षण देता है या इसमें शामिल होकर उसे बढ़ावा देता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts