ओडिशा के जोड़ा में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, भूस्खलन में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
ओडिशा। केंजर जिले के जोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचाकुंडी गांव में मंगलवार को अवैध मैगनीज खनन के दौरान भूस्खलन से तीन मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप पुर्ति, कांदे मुंडा और गुरु चंपिया के रूप में हुई है। तीनों मजदूर बिचाकुंडी गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दलपहाड़ खादान के निकट कुछ ग्रामीण चोरी-छुपे मैगनीज निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और वे लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही जोड़ा पुलिस, खनन विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य में लगभग 6 घंटे का समय लगा। पुलिस ने बताया कि एक शव को देर रात करीब दो बजे मलबे से बाहर निकाला गया, जबकि दो अन्य शव बुधवार सुबह निकाले गए। सभी शवों को टाटा अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
गौरतलब है कि घटना स्थल बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां किसी प्रकार के खनन पर पूरी तरह रोक है। बावजूद इसके यहां वर्षों से चोरी-छिपे खनन का कार्य चलता रहा है। पुलिस और खनन विभाग ने जांच शुरू कर दी है कि इस अवैध खनन से निकाले गए खनिज को कौन खरीद रहा था और किन-किन लोगों की संलिप्तता है।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।















