केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे रांची, संजय सेठ और बाबूलाल मरांडी ने किया एयरपोर्ट पर किया स्वागत*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से सीधे गडकरी गढ़वा के लिए रवाना हो गए, जहां वे रेहला फोर लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह रांची लौटेंगे और राजधानी में कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
रांची पहुंचने के बाद गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे रातू रोड जाएंगे, जहां दोपहर 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री एनएच से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गडकरी फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे और रेडिशन ब्लू होटल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद गडकरी शाम 6:45 बजे रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।