Regional

मुहर्रम को लेकर चाईबासा में जिलास्तरीय शांति समिति बैठक, ड्रोन से रूट सत्यापन का निर्देश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा। आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से की। बैठक का उद्देश्य त्योहार के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करना था।

बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों में उठाई गई समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परंपरागत रूप से त्योहार का आयोजन शांतिपूर्वक हो, इसके लिए आवश्यक तैयारी करें। साथ ही किसी भी प्रकार की अशांति या गलत आचरण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि जुलूस के निर्धारित रूट और समय का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। रूट चार्ट का ड्रोन कैमरे के माध्यम से सत्यापन कर लिया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर प्रसारित होने वाली सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखने और भ्रामक संदेशों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 

बैठक में सिविल सर्जन को त्योहार के दिन चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति तथा सभी एंबुलेंस को चालकों सहित क्रियाशील रखने, वहीं कार्यपालक अभियंता को बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। जुलूस के मार्गों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को आपसी समन्वय के साथ संपूर्ण व्यवस्था पर नजर रखने को कहा।

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार (भा.प्र.से), सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो माझी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शुभेंदु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, तथा संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts