ऑपरेशन “NARCOS” के तहत मुरी स्टेशन पर 10 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मुरी ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 2 जुलाई 2025 को ऑपरेशन “NARCOS” के अंतर्गत मुरी रेलवे स्टेशन पर चलाई गई सघन चेकिंग के दौरान की गई। अभियान का संचालन आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में तथा फ्लाइंग टीम रांची के सहयोग से किया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15027 सम्बलपुर–गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के कोच BE-1 में जांच के दौरान दो संदिग्ध युवक भारी स्काई-ब्लू ट्रॉली बैग के साथ बैठे पाए गए। पूछताछ में उनकी पहचान (1) आजाद कुमार (23), पिता मेवा लाल, निवासी सोनबरसा, गोरखपुर तथा (2) अविनाश चौहान (19), पिता स्व. राजकुमार चौहान, निवासी सोनबरसा, गोरखपुर के रूप में हुई। जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक में लिपटा गांजा पाया गया।
सूचना मिलते ही एएससी/आरपीएफ/रांची मौके पर पहुंचे। एएसआई मनतु कुमार जयसवाल ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत तलाशी लेकर बैग से 10 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) बताई गई। डीडी किट टेस्ट में गांजा की पुष्टि होने के बाद दोनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह गांजा राहुल निषाद नामक व्यक्ति ने सम्भलपुर से गोरखपुर पहुंचाने के लिए दिया था। उन्होंने 27 जून को राहुल निषाद के साथ सम्भलपुर में गांजा खरीदा था और ट्रेन यात्रा हेतु टिकट भी उपलब्ध कराया गया था।
कानूनी औपचारिकताओं के बाद दोनों आरोपियों एवं जब्त माल को 3 जुलाई 2025 को जीआरपीएस/मुरी को सुपुर्द कर दिया गया, जहां उनके खिलाफ धारा 20(बी)(ii)(बी)/29 एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस अभियान में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसआई बसंत मलिक, एएसआई मनतु कुमार जयसवाल, कुमार कुशल, राज कुमार, दिनेश कुमार तथा प्रदीप ने उल्लेखनीय योगदान दिया।