मुसाबनी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के क्रम में मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं जानीं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर खान, वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद, तथा सूफी इरफान उपस्थित थे।
दौरे की शुरुआत में उनका काफिला मुसाबनी बाजार पहुंचा, जहां उन्होंने बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। दुकानदारों ने बाजार परिसर में कचरे के ढेर की समस्या से उन्हें अवगत कराया। श्री दुबे ने तुरंत अंचलाधिकारी को फोन कर कचरा हटाने का निर्देश दिया। इसी दौरान गुलमोहर स्कूल की प्रिंसिपल ने भी उन्हें विद्यालय की समस्याएं बताईं, जिस पर श्री दुबे ने स्कूल परिसर में बिलीचिंग के लिए बिलीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया।
इसके बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष का काफिला महुलबेड़ा दुनिया बस्ती पहुंचा, जहां महिलाओं ने पानी निकासी की समस्या बताई। साथ ही, उन्होंने बताया कि इलाके में बिजली का खंभा न होने के कारण तार जमीन पर झूल रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस पर श्री दुबे ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बात कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया।
उन्होंने मोहम्मद नगर पहुंचकर वहां के लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, मो. इरफान, मो. असगर, जुनेद, समीर, सोनू, महिला नेत्री सबनम परवीन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।