बर्मामाइंस में वेल्डिंग सिलेंडर फटा, मजदूर गंभीर रूप से घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के मिल एरिया में शुक्रवार को वेल्डिंग का काम कर रहे एक मजदूर उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया जब वेल्डिंग में इस्तेमाल हो रहा सिलेंडर अचानक फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और पास खड़ा एक ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल मजदूर को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट के दौरान तेज आवाज के साथ आग की लपटें उठीं और दुकान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा दुकान संचालक से पूछताछ की जाएगी ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके।