Regional

सुंदरनगर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर रोक, ठेकेदार पर FIR के आदेश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर इलाके में यूसील के एक ठेकेदार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले के डीसी कर्ण सत्यार्थी को शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद डीसी के निर्देश पर सीओ शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया। साथ ही अतिक्रमित जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर उसे चिन्हित कर दिया गया। डीसी ने यूसील ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। गौरतलब है कि सुंदरनगर क्षेत्र में लगातार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

Related Posts