281 वृद्धजनों को मिला पेंशन प्रमाण पत्र, विधायक सरयू राय के निर्देश पर वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुक्रवार का दिन राहत लेकर आया। क्षेत्र के विधायक सरयू राय के निर्देश पर बारीडीह कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत 281 वृद्धजनों को वृद्धा पेंशन का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह सभी लाभुक पहले से स्वीकृत सूची में शामिल थे, जिन्हें प्रमाण पत्र मिलने के बाद पेंशन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
कार्यक्रम की अगुवाई अशोक कुमार ने की। इस अवसर पर समाजसेवी मंजू सिंह, काकुली मुखर्जी, शिवानी सिंह, रंजीता, मनोरमा सिंह, अभय सिंह, गौतम धर, गीता कुंडू सहित अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने वृद्धजनों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना सरकार की महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक है, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है। अशोक कुमार ने बताया कि विधायक सरयू राय के प्रयासों से यह वितरण संभव हो सका है। श्री राय का मानना है कि वृद्धजनों को उनका अधिकार समय पर मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित लाभुकों ने भी सरकार और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। कई वृद्धाओं ने कहा कि अब उन्हें महीने में नियमित राशि मिलने से दवा और रोजमर्रा की आवश्यकताओं में सहूलियत होगी।
कार्यक्रम के अंत में अशोक कुमार ने बताया कि शेष आवेदकों के प्रमाण पत्र भी जल्द वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेंशन के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी विधायक के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है।