कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, आंशिक समापन और विशेष ट्रेन संचालन का संशोधित कार्यक्रम जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) के निरस्तीकरण तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह ट्रेन 7 सितंबर 2025 की जगह 11 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी। इसके अलावा इस्पात एक्सप्रेस (12872 टिटिलागढ़-हावड़ा एवं 22862 कांकेरभाट-जगदलपुर-हावड़ा) की आंशिक समापन तिथियों में भी सुधार किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन संख्या 12872 टिटिलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस और 22862 कांकेरभाट-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से हावड़ा के बीच शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। ट्रेन संख्या 12872 का शॉर्ट टर्मिनेशन 24 अगस्त, 26 अगस्त, 28 अगस्त और 9 सितंबर 2025 को रहेगा, जबकि 30 अगस्त 2025 की तिथि हटा दी गई है। वहीं, ट्रेन संख्या 22862 का शॉर्ट टर्मिनेशन 30 अगस्त, 1 सितंबर और 8 सितंबर 2025 को रहेगा और इसमें 30 अगस्त की तिथि जोड़ी गई है।
इसी के साथ दुर्ग-पटना-दुर्ग विशेष ट्रेन (08797/08798) के संचालन की घोषणा की गई है। ट्रेन संख्या 08797 दुर्ग-पटना विशेष 7 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08798 पटना-दुर्ग विशेष 8 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से शाम 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर भी रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की तिथियां व समय सारिणी की पुष्टि अवश्य कर लें।