Regional

पूर्वी सिंहभूम में जिला बैंकर्स समिति की बैठक, कृषि ऋण और आदिम जनजातीय बैंकिंग सुविधा पर जोर

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्रि समिति एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, आरबीआई एलडीओ गौरव कुमार, नाबार्ड डीडीएम जस्मिका बासके सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में वार्षिक ऋण योजना, केसीसी वितरण, फार्म और क्रॉप लोन की स्थिति पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने मात्र 46,573 किसानों तक केसीसी का लाभ पहुंचने पर चिंता जताई और छोटे सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। एचडीएफसी, बंधन, आईसीआईसीआई और इंडिया बैंक की सरकारी योजनाओं में कम भागीदारी पर असंतोष व्यक्त किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिले के 22 हजार आदिम जनजातीय परिवारों तक बैंकिंग सुविधा नहीं पहुंच पाई है, जिसे शीघ्र दूर किया जाए। MSME, एजुकेशन लोन, पीएम सूर्यघर योजना, बीमा योजनाओं और R-SETI प्रशिक्षण की समीक्षा भी की गई। उपायुक्त ने बैंकों को सामाजिक दायित्व निभाकर पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

Related Posts