Regional

कांग्रेस मीडिया टीम को संगठन सृजन 2025 के तहत मिली जिम्मेदारियाँ, प्रवक्ताओं से प्रदेश स्तर पर संवाद मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी ने दी दिशा-निर्देश

 

चाईबासा: कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “संगठन सृजन 2025” अभियान के तहत पार्टी की सांगठनिक मजबूती के लिए प्रदेश स्तर पर प्रवक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया। शुक्रवार देर शाम आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी ने झारखंड के विभिन्न जिलों के कांग्रेस प्रवक्ताओं से संवाद किया।

बैठक जूम प्लेटफॉर्म पर आयोजित की गई, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने भी सक्रिय भागीदारी की। बैठक में मीडिया टीम की भूमिका, जिम्मेदारियों और कार्यशैली को लेकर गहन चर्चा हुई। साथ ही, अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई और आगे के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को आम जनता तक पहुँचाना मीडिया टीम की प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “हमें पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ संगठन के कार्यक्रमों को प्रेस और मीडिया के माध्यम से जनता के बीच लाना है।” उन्होंने प्रवक्ताओं से राजनीतिक, सामाजिक और संगठनात्मक अनुभवों को पार्टी हित में प्रयोग करने का आग्रह किया।

वहीं, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी ने प्रवक्ताओं को सलाह दी कि किसी भी मुद्दे पर बोलने से पहले गहराई से अध्ययन करें। उन्होंने कहा, “हमें तथ्य आधारित बात करनी है और भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करते हुए कांग्रेस की नीतियों को मजबूती से पेश करना है।”

बैठक में संगठन सृजन 2025 की रणनीति, मीडिया संवाद की भूमिका, और प्रवक्ताओं की कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रवक्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया गया।

Related Posts