Uncategorized

जगन्नाथपुर के मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, विधायक सोनाराम सिंकू ने बढ़ाया हौसला

 

जगन्नाथपुर।पश्चिम सिंहभूम जिला में शनिवार को राजकीय रस्सेल +2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकू रहे।

विधायक सोनाराम सिंकू ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शॉल और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि उनकी सफलता पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जगदीश सिंकू, अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजिम, पूर्व शिक्षक मतीन अहमद, समाजसेवी नवाज हुसैन, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उप मुखिया संतोष नाग, जिंतुगाड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकू, प्रिंसिपल श्रीमती सुषमा जोंको, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों और आमंत्रितों का आभार प्रकट किया। पूरा कार्यक्रम उत्साह और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे छात्रों और उनके परिजनों में विशेष खुशी और गर्व देखा गया।

Related Posts