झींकपानी में जेकेएआई की जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न, आर्यन केरकेट्टा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

चाईबासा: जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई) झारखंड, पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में झींकपानी ब्रांच की एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन संत टेरेसा हाई स्कूल, कुम्हारटोली में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
परीक्षा में कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो स्कूल में नियमित रूप से कराटे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों की किहोन, काता, कुमीते, शारीरिक दक्षता और मौखिक ज्ञान की जांच की गई।
परीक्षा का संचालन जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 6वीं डॉन, जापान) द्वारा किया गया। इस आयोजन में सेंसाई देवाशीष प्रसाद खंडायत ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस ग्रेडिंग परीक्षा में आर्यन केरकेट्टा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। परीक्षा के समापन पर सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और कराटे कलर बेल्ट स्कूल की शिक्षिका सिस्टर मार्था, जगरानी एवं सुषमा द्वारा प्रदान किए गए।
ग्रेडिंग परीक्षा में सफल रहे प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित हैं, जिन्हें नवमी क्यू रेड बेल्ट प्रदान किया गया:
अनु बारी, मालती बिरूली, कविता हेंब्रम, अंजलि बांकुरा, आर्यन केरकेट्टा, जैस्मिन सिंकू, धर्मेंद्र तांती, विशाल तुबिद, कशिश सवैंया, बिउला पूर्ति, हनी दोगो, स्मृति रानी पन्ना, प्रियहंसिनी तिरीया एवं दिव्या कोड़ा।
मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की ग्रेडिंग परीक्षाएं विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं।