कोकपाड़ा में 4.90 लाख की चोरी, परिवार सोता रह गया, कुत्ते तक को नहीं लगी भनक

न्यूज़ लहर संवाददाता
धलभूमगढ़। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित धलभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत स्थित बॉस कॉलोनी में बीती रात (4 जुलाई) को चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। विशाल चंद्र नामाता के घर से चोरों ने करीब 4.90 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली, जिसमें सोने-चांदी के गहने और नगद रुपये शामिल हैं।
चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस कमरे की आलमारी से गहने और पैसे निकाले गए, उसी में विशाल चंद्र नामाता अपनी पत्नी के साथ सोए हुए थे। घर में कुल पांच सदस्य और एक पालतू पिटबुल कुत्ता मौजूद था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। परिजनों के अनुसार, चोरी के बाद से कुत्ता भी सुस्त पड़ा है और उसने खाना नहीं खाया। घरवालों ने आशंका जताई है कि चोरों ने किसी केमिकल का इस्तेमाल किया होगा, जिससे सभी बेसुध रहे।
घटना की सूचना पर धलभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इधर, चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है। फिलहाल, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।