भारी बारिश से जमशेदपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जमशेदपुर शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कों से लेकर गलियों तक जलजमाव की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के साकची, कदमा, बिष्टुपुर, सोनारी, बागबेड़ा, जुगसलाई, मानगो और आज़ादनगर समेत कई मोहल्लों में नालियां उफान पर रहीं और बारिश का पानी घरों में घुस गया। कई पक्के मकानों की छतें टपकने लगीं, जिससे लोगों की रातों की नींद उड़ गई। लोग पूरी रात अपने सामानों को बचाने में जुटे रहे। बिस्तर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, अनाज समेत जरूरी घरेलू सामान भीग गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा समय पर नाली और नालों की सफाई नहीं कराए जाने के कारण जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। कुछ जगहों पर नालियों पर अवैध कब्जा कर दुकान और मकान बना लिए गए हैं, जिससे पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है।
मानगो निवासी रईस खान ने बताया कि बारिश के पानी के साथ नाली का गंदा पानी भी घर में घुस गया, जिससे घर की स्थिति नारकीय हो गई। वहीं जुगसलाई निवासी शारदा देवी ने कहा कि पूरी रात जागकर पानी निकालते बीती।
स्थानीय पार्षदों का कहना है कि नगर निगम को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि नालों की सफाई नहीं होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों को अब संक्रमण और मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का डर सता रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
लगातार जलजमाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। विभाग ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी है ताकि पानीजनित रोगों से बचा जा सके। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद सफाई अभियान चलाया जाएगा और जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नालियों की सफाई और अवैध कब्जे हटाने की मांग की है ताकि बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से राहत मिल सके।