Regional

बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में ‘आशा’ इकाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 

पाकुड़। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा संचालित ‘आशा’ (Awareness, Support, Help and Action) यूनिट की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) – बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर, 2025 के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की सचिव रूपा बंदना किरो ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, इसे रोकने के लिए सामुदायिक स्तर पर ठोस कदम उठाना और इस सामाजिक अपराध को जड़ से समाप्त करने की दिशा में आशा इकाई को सक्रिय करना है। उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा जारी SOP को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आशा यूनिट द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित करने की आवश्यकता है।

सचिव ने बताया कि ग्राम कोटवारों के माध्यम से गांवों में बाल विवाह की सूचना जुटाई जाएगी। साथ ही प्रधान, मुखिया, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक और पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। विद्यालयों व महाविद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी, ताकि बाल विवाह मुक्त गांव की दिशा में ठोस परिणाम मिल सके।

प्रशिक्षण के दौरान आशा योजना, SOP के प्रमुख बिंदुओं, कानूनी सहायता, पुनर्वास व समुदाय आधारित जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सचिव ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा का उन्मूलन संभव है।

इस अवसर पर डीएसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ डीएन आजाद, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादर, पैनल अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा, बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी व्यास ठाकुर, मुख्य जिला चिकित्सक अधिकारी डॉ. मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स और आशा इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts