आर एस फाउंडेशन ने शुरू की ‘नम्रता निधि एवं मेरिटोरियस स्टूडेंट स्कॉलरशिप’; पहले लाभार्थी को मिली छह माह की फीस सहायता

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। रविवार को आर एस फाउंडेशन की ओर से नम्रता निधि एवं मेरिटोरियस स्टूडेंट स्कॉलरशिप का शुभारंभ किया गया। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत मेधावी, जरूरतमंद और सिंगल पैरेंट बच्चों को उनकी पढ़ाई में सहायता प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के पहले लाभार्थी के रूप में आरव वर्मा, कक्षा 7 (ए), क्रमांक 1, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर, जमशेदपुर को चुना गया। उन्हें छह महीने की स्कूल फीस का भुगतान एकमुश्त चेक द्वारा किया गया। यह चेक कदमा, जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती बली संधू के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आर एस फाउंडेशन के अध्यक्ष रामलाल ने आरव को पढ़ाई में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सहायता प्रदान की जाती रहेगी, बशर्ते बच्चे की पढ़ाई में रुचि बनी रहे और उसका प्रदर्शन उत्कृष्ट हो।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह संधू, बलबीर सिंह, रोज़ी बजाज, रामलाल एवं डोली का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।