चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार की जेवर व बरतन दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, CCTV में महिला चोर कैद

न्यूज़ लहर संवाददाता
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। शनिवार की रात गुदड़ी बाजार स्थित एक जेवर और बरतन की दुकान का छप्पर तोड़कर चोर अंदर घुसे और कीमती जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। रविवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और एस्बेस्टस की छत टूटी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक एवं पूर्व वार्ड पार्षद राजू कसेरा और नरेश जेवर शनिवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट गए थे। रात में अज्ञात चोर छत का एस्बेस्टस तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बताते चलें कि इससे पूर्व रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार में भी इसी तरह की चोरी हो चुकी है। फिलहाल दुकान से चोरी हुए जेवरात और सामान का आकलन किया जा रहा है। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक महिला चोर साफ दिख रही है, हालांकि पुलिस को शक है कि इस वारदात में अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।