जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की बड़ी मुसीबत, विकास कार्य ठप नोआमुंडी प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब

चाईबासा/नोआमुंडी: नोआमुंडी प्रखंड के पाखरपी, जेटेया, बड़ा पासेया और पेटेता पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाल स्थिति में है। खासकर जेटेया रोड से जेटेया गांव तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुका है। हालिया बारिश के कारण सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे यह रास्ता अब जानलेवा बन गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, मरीजों और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाएं भी इस मार्ग पर चलने से कतराती हैं।
बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। कई बार संपर्क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क की शीघ्र मरम्मत कर पक्कीकरण कराया जाए, ताकि आने-जाने में सुविधा हो और विकास की रफ्तार प्रभावित न हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क जाम या प्रदर्शन जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।