Regional

पश्चिमी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में बड़ा कदम, चार उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने की दिशा में जिला प्रशासन ने सोमवार को अहम पहल की है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जगन्नाथपुर, नोआमुंडी, सोनुआ एवं गोईलकेरा अंचलों में उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग को नि:शुल्क भूमि हस्तांतरित कर दी गई है।

यह भू-हस्तांतरण झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 5/स.भू.(दर निर्धारण)-186/2019-3842(5)रा. दिनांक 24 नवंबर 2023 के तहत संपन्न हुआ, जिसके तहत अंतर्विभागीय नि:शुल्क हस्तांतरण की शक्ति उपायुक्त को प्रत्यायोजित की गई है।

गोईलकेरा अंचल के पौसेता में 0.23 एकड़, सोनुआ अंचल के राजगांव (टोला निश्चिंतपुर) में 0.23 एकड़, नोआमुंडी अंचल के बरायबुरु में 0.05 एकड़ तथा जगन्नाथपुर अंचल के भनगांव में 0.23 एकड़ भूमि हस्तांतरित की गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये सभी भूमि विवादरहित, अतिक्रमण मुक्त तथा किसी प्रतिबंधित श्रेणी में नहीं हैं। भूखंडों पर आपत्ति आमंत्रित की गई थी, लेकिन कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।

यह कदम ग्रामीणों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा परिवर्तन साबित होगा।

Related Posts