Regional

डिमना रोड की जाम नाली बनी लोगों की मुसीबत, पंद्रह दिनों से घर में कैद फ्लैटवासी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।मानगो डिमना मेन रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के लोग पिछले पंद्रह दिनों से अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। अपार्टमेंट के बेसमेंट में डिमना मेन रोड की नाली का गंदा पानी भर जाने से पार्किंग क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है। नाली की सफाई नहीं होने के कारण फ्लैट का पानी भी बाहर नहीं निकल पा रहा है। सोसाइटी के लोगों ने मंगलवार को पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके पर बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराया।

सोसाइटी की महिला पूजा अग्रवाल रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि गंदा पानी बोरिंग में मिल जाने से घरों में बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे लोग डायरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे पिछले पंद्रह दिनों से विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। सोसाइटी निवासी संजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि पिछले पंद्रह वर्षों में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण के बाद से अब तक एक बार भी उसकी सफाई नहीं हुई है, जिसका खामियाजा फ्लैटवासी भुगत रहे हैं।

पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मानगो को नरक बना दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द नाली की सफाई नहीं हुई तो फ्लैटवासी नगर निगम के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

इस दौरान सोसाइटी में विकास सिंह, विश्वनाथ खत्री, संजय अग्रवाल, अरुण दत्ता, रीता दत्ता, शंकर अग्रवाल, गीता खत्री, देवाशीष मुखर्जी, उदयकांत नंदी, पिंटू पोद्दार, सज्जन कुमार अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रजत खत्री, नारायण गोप, मीता मुखर्जी, पूजा अग्रवाल, स्वेता खत्री, नीरज अग्रवाल समेत सभी लोग मौजूद रहे और विरोध प्रकट किया।

Related Posts