Regional

पूर्वी सिंहभूम में पीवीटीजी सर्वेक्षण के लिए छात्राओं को दी गई विशेष जिम्मेदारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, योजनाओं की पहुंच और उनकी वास्तविक जरूरतों का मूल्यांकन करने के लिए प्रोजेक्ट उत्थान के तहत विशेष सर्वेक्षण की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि यह सर्वेक्षण छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सीख का अवसर होगा।

उन्होंने कहा कि छात्राएं न केवल विद्यार्थी हैं, बल्कि जागरूक नागरिक भी हैं और उनकी ईमानदार रिपोर्टिंग से प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने में मदद मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि पीवीटीजी समाज का सबसे वंचित वर्ग है और उनके विकास के लिए योजनाओं को जमीनी सच्चाई के आधार पर बनाना जरूरी है।

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाएं पीवीटीजी गांवों तक पहुंच रही हैं या नहीं। महिला विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल और इतिहास संकाय की 104 छात्राएं प्रखंडवार क्षेत्र में जाकर पीवीटीजी परिवारों का सर्वेक्षण करेंगी। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts