सेल गुवा माइंस ने 50 बीपीएल छात्रों को दी निःशुल्क पुस्तकें, कहा- कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल गुवा आयरन माइंस द्वारा सीएसआर के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में पढ़ रहे 50 बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) छात्रों के बीच सोमवार को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम में सहायक उप महाप्रबंधक अनील कुमार ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है और कंपनी का प्रयास है कि कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 32 बीपीएल छात्र योजना से लाभान्वित हो रहे थे, जबकि इस वर्ष रोवाम, ठाकुरा और गुवासाई सीएसआर गांवों से 18 नए छात्रों को जोड़ा गया, जिससे कुल संख्या 50 हो गई है। उन्होंने इसे क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। कार्यक्रम में जीएम माइंस एसपी दास, जीएम एचआर पीके सिंह तथा जीएम जियोलॉजी डॉ. टीसी आनंद भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी योजनाओं का और विस्तार करेगी।