श्रावणी मेला के मद्देनजर महादेवशाल स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेलवे मंडल द्वारा मंगलवार दी गई जानकारी के अनुसारर श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने महादेवशाल (MXW) रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के लिए अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। यह ठहराव 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान ट्रेनों का ठहराव दो मिनट का होगा ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के बाबा महादेव के दर्शन कर सकें।
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन ट्रेनों का महादेवशाल स्टेशन पर अस्थायी ठहराव रहेगा, उनमें 18051 बड़माल-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस, 18052 राउरकेला-बड़माल साप्ताहिक एक्सप्रेस, 68043 टाटा-राउरकेला मेमू, 68044 राउरकेला-टाटा मेमू, 13288 दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा-कांजीकोड इस्पात एक्सप्रेस, 22862 कांजीकोड-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस, 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस, 68025 चक्रधरपुर-राउरकेला सरंडा मेमू, 68026 राउरकेला-चक्रधरपुर सरंडा मेमू, 10109 टाटा-इटारसी एक्सप्रेस तथा 18110 इटारसी-टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों का ठहराव विशेष तिथियों को छोड़कर लागू रहेगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा तथा स्टेशन की भीड़-भाड़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार इन तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है। श्रद्धालुओं ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है क्योंकि इससे श्रावणी मेला में जलाभिषेक के लिए आने-जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी।