“शहीद राधे सुम्बरुई अमर रहें” के नारों से गूंजा शहीद पार्क चौक,भाजपा ने दी श्रद्धांजलि 33वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने याद किया कोल्हान के सपूत को

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई ने मंगलवार को शहीद राधे सुम्बरुई की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के शहीद पार्क चौक स्थित राधे सुम्बरुई की प्रतिमा पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम की अगुवाई जिला भाजपा अध्यक्ष संजय पांडे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई और वरिष्ठ भाजपा नेता रामानुज शर्मा उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने इस अवसर पर कहा राधे सुम्बरुई केवल एक नेता नहीं थे, वे एक जन आंदोलन का स्वरूप थे। उन्होंने कोल्हान के आदिवासी समाज को एकजुट कर भाजपा को गांव-गांव तक पहुंचाया। वे आदिवासी-मूलवासी जन आकांक्षाओं के प्रतीक थे, जिन्होंने अलग राज्य की मांग को लेकर संघर्ष किया।
जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राधे सुम्बरुई भाजपा के पहले विधायक थे, जिन्होंने टाटा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष रहते हुए शैक्षणिक विकास को दिशा दी। उनकी पहल से पीजी की पढ़ाई की शुरुआत हुई, जिससे कोल्हान क्षेत्र को नया शैक्षणिक आयाम मिला।
वरिष्ठ भाजपा नेता रामानुज शर्मा ने राधे सुम्बरुई के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक “युवा तुर्क” नेता थे, जिन्होंने खेलों और संस्कृति को बढ़ावा दिया। उन्होंने तीरंदाजी और फुटबॉल जैसे ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देकर कोल्हान की सांस्कृतिक विरासत को संजोया।
सभा के अंत में “राधे सुम्बरुई अमर रहें” के नारों से शहीद चौक गूंज उठा। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए राधे सुम्बरुई के विचारों और रास्तों पर चलना जरूरी है।
कार्यक्रम में पवन शर्मा (नगर अध्यक्ष), जूली खत्री, पंकज खिरवाल, नितिन विश्वकर्मा, मुकेश कुमार लल्लू, दिनेश मुंडा, मनोज लेयागी, अनन्त सैयनम, सनी पासवान, बिरजू रजक, जितेंद्र नाथ ओझा, पप्पू राय, निशांत ठाकुर, जीवन यादव समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
शहरवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर राधे सुम्बरुई के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के संकल्प को दोहराया।