Regional

आज भारत बंद: जहानाबाद स्टेशन पर राजद छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन, जनजीवन प्रभावित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पटना। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को बिहार के विभिन्न जिलों में भी व्यापक असर देखा गया। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनकी सहयोगी इकाइयों द्वारा आहूत इस ‘भारत बंद’ का राजद की छात्र शाखा ने भी समर्थन किया। जहानाबाद में छात्र राजद के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई है। इस हड़ताल में बैंक, बीमा, कोयला खनन, परिवहन, राजमार्ग निर्माण और अन्य क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी शामिल बताए जा रहे हैं। बंद का व्यापक असर बैंकिंग सेवाओं, पोस्ट ऑफिस, कोयला खदानों के उत्पादन, सरकारी फैक्ट्रियों, परिवहन और कंस्ट्रक्शन के कामकाज पर पड़ा। कई जगहों पर बैंक शाखाएं बंद रहीं, एटीएम में नकदी डालने का कार्य प्रभावित हुआ और पोस्ट ऑफिस की सेवाएं भी बाधित रहीं।

 

छात्र राजद के नेताओं ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर मजदूरों और किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा नीतियां मजदूर विरोधी हैं और इनसे केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने श्रमिकों और किसानों के हितों की अनदेखी जारी रखी, तो आगे आंदोलन और तेज होगा।

 

ट्रेड यूनियनों ने इस हड़ताल को सिर्फ प्रदर्शन नहीं बल्कि मजदूरों, किसानों और आम नागरिकों के अधिकारों के समर्थन में एक बड़ी पहल बताया है। यूनियनों का कहना है कि अगर यह हड़ताल सफल रही तो सरकार पर नीतिगत बदलाव का दबाव बनेगा।

 

राज्य के अन्य जिलों से भी हड़ताल का असर देखने को मिला। कई जगहों पर बैंक और बीमा दफ्तरों में ताले लटके रहे। सड़क परिवहन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। कोयला खदानों में कामकाज ठप होने से बिजली उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखा और रेलवे व सड़क यातायात व्यवस्था को बाधित न होने देने की कोशिश की।

Related Posts