कपाली में कच्चा मकान ढहा, बड़ा हादसा टला, प्रशासन से जांच की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
चांडिल। सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अलबेला गार्डन इमली चौक के पास पिंटू महतो का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। राहत की बात रही कि घटना के समय घर के लोग बगल के दूसरे कमरे में सोए हुए थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण मकान की दीवारें काफी कमजोर हो गई थीं। जैसे ही मकान गिरा, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घर के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही प्रशासन से मांग की कि इलाके के अन्य जर्जर कच्चे मकानों की भी तुरंत जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में इस तरह के पुराने और कमजोर मकान हमेशा खतरा बने रहते हैं।