श्रावणी मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन

रांची। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची और भागलपुर के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें 10 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक चलेंगी।
पहली विशेष ट्रेन 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल रहेगी।
08646 रांची-भागलपुर स्पेशल प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 10 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक रांची से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में 08645 भागलपुर-रांची स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक भागलपुर से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3:30 बजे रांची पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, पैमर, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, अभैपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर होगा।
दूसरी विशेष ट्रेन 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल रहेगी।
08610 रांची-भागलपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 12 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक रांची से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में 08609 भागलपुर-रांची स्पेशल प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 13 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक भागलपुर से दोपहर 1:45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3:50 बजे रांची पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, अभैपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर होगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अधिक जानकारी के लिए उनके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर संपर्क बनाए रखें।