Regional

जागृति शाखा चाईबासा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

 

चाईबासा: पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए, जागृति शाखा चाईबासा ने बुधवार को अमला टोला स्थित दादी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में शाखा की प्रांतीय मुख्यालय प्रतिनिधि स्वेता जालान, अध्यक्ष चंदा अग्रवाल और सचिव रिंकी अग्रवाल सहित शाखा की कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में ऋचा अग्रवाल, नीतू टिंबरेवाल, ममता जिंदल, सुमन सराफ, दीपा दोदराजका, कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाल, प्रेस प्रभारी खुशबू दोदराजका एवं स्वीटी दोदराजका ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान मंदिर परिसर को हरियाली से भरने के उद्देश्य से कई पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण के उपरांत एक छोटी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि प्रत्येक सदस्य को सदैव कुछ बीज अपने साथ रखने चाहिए, ताकि जहां भी उपयुक्त खाली स्थान दिखे, वहां बीज बोकर हरियाली को बढ़ावा दिया जा सके।

सभा में आगामी तीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और इसे पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए आयोजन की रूपरेखा बनाई गई।

कार्यक्रम का मूल संदेश यह था कि प्रकृति हमें लौटाकर देती है, जो हम उसे देते हैं। यदि हम बीज बोएंगे, तभी वृक्ष प्राप्त होंगे। जागृति शाखा ने इस पहल के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है कि आज के दौर में हर व्यक्ति को पर्यावरण के संरक्षण में भागीदारी निभानी चाहिए।

Related Posts