राज्यपाल के हाथों प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित, विधायक जय राम महतो ने खर्च की तीन माह की वेतन की 75% राशि महेंद्र जामुदा ने कहा राज्यपाल द्वारा सम्मान मिलना गौरवपूर्ण क्षण

नावाडीह: नावाडीह में आयोजित एक ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप 10 में स्थान पाने वाले छात्रों को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के कर-कमलों से सम्मानित किया गया, जो झारखंड के शैक्षणिक इतिहास में एक अनूठी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन डुमरिया के विधायक व जे.के.एल.एम. (झारखंड क्रांतिकारी लोक मंच) के केंद्रीय अध्यक्ष जय राम महतो की प्रेरणा से हुआ, जिन्होंने अपने तीन माह की वेतन का 75 प्रतिशत भाग अपने विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान और प्रोत्साहन पर खर्च किया।
इस सम्मान समारोह में चार टॉपर्स को लैपटॉप, 36 होनहार विद्यार्थियों को टैबलेट तथा 70 छात्र-छात्राओं को सम्मान-पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन न सिर्फ छात्रों बल्कि उनके माता-पिता और अभिभावकों के लिए भी भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण था, जब मंच से उनके बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके भविष्य के सपनों को पंख मिले।
इस अवसर पर जे.के.एल.एम. नेता व अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा, “झारखंड के राज्यपाल द्वारा सम्मान मिलना हर छात्र और उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है। विधायक जय राम महतो ने जो वादा जनता से किया था, उसे न सिर्फ निभाया, बल्कि एक मिसाल भी कायम की है।”
वहीं, अधिवक्ता सह जे.के.एल.एम. नेता संजय देवगम ने कहा कि “यदि झारखंड के सभी विधायक और सांसद अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों के विकास में इसी तरह योगदान दें, तो राज्य के बच्चे देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन करेंगे। जरूरत केवल इच्छा शक्ति की है।”
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्रामीण शिक्षा को एक नई दिशा देने और प्रतिभाओं को मंच देने की एक सशक्त पहल मानी जा रही है।