Regional

जमशेदपुर प्रखंड के किसानों को मिला अरहर मिनिकिट, शत-प्रतिशत अनुदान पर 2250 किट वितरित होंगे

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर प्रखंड के गुरमा गाँव, बड़ाबांकी पंचायत में मंगलवार को किसानों के बीच अरहर बीज मिनिकिट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राकेश मुर्मू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रबीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

कृषि विभाग द्वारा किसानों को यह बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अरहर मिनिकिट का एक पैकेट 4 किलोग्राम का है। आज 55 किसानों के बीच यह बीज वितरित किया गया। जमशेदपुर प्रखंड में कुल 130 मिनिकिट का वितरण होना है, जिसके लिए किसानों का चयन कर लिया गया है। शेष किसानों को भी जल्द किट वितरित कर दी जाएगी।

जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ ने बताया कि आत्मा अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के तहत जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 2250 अरहर मिनिकिट का वितरण किया जाएगा। सभी प्रखंडों को उनका लक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया है ताकि किसानों को समय पर बीज मिल सके और उत्पादन बढ़ाया जा सके।

Related Posts