Regional

छाया नगर आश्रय गृह पर किन्नरों का दावा, बुजुर्गों को निकाले जाने का खतरा – गुरुवार को और किन्नर पहुंचेंगे

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। शहर में मूसलाधार बारिश के बीच सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित छाया नगर स्थित निःशुल्क पुरुष आश्रय गृह में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सुबह करीब दस किन्नर आश्रय गृह पहुंच गए और दावा किया कि यह स्थल उन्हें अलॉट किया गया है। उनका कहना था – “अभी हम दस किन्नर आए हैं, गुरुवार को और भी लोग यहां आएंगे।”

किन्नरों के इस दावे से आश्रय गृह में रह रहे 14 बुजुर्गों के सामने संकट खड़ा हो गया है। पहले से रह रहे बुजुर्गों ने कहा कि उनके पास रहने का कोई विकल्प नहीं था इसलिए वे यहां रह रहे हैं। अब किन्नरों के आने के बाद उन्हें बाहर निकालने का प्रयास हो रहा है, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे जाएं तो कहां जाएं।

 

आश्रय गृह की केयरटेकर मोनिका ने बताया कि किन्नरों को किसी प्रकार का अलॉटमेंट हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। फिलहाल इस घटनाक्रम के बाद आश्रय गृह में रहने वाले बुजुर्ग परेशान और डरे हुए हैं। अब प्रशासन के स्तर पर निर्णय का इंतजार है कि इन बुजुर्गों को बारिश के इस मौसम में छत मिल पाएगी या नहीं।

Related Posts